ऐप पर पढ़ें

देवघर : पीएमईजीपी और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर लगाया गया शिविर

नगर नीगम अंतर्गत जून पोखर में मंगलवार को इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बाजार ब्रांच के द्वारा पीएमईजीपी
WhatsApp Group Join Now

देवघर : पीएमईजीपी और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर लगाया गया शिविर

देवघर - नगर नीगम अंतर्गत जून पोखर में मंगलवार को इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बाजार ब्रांच के द्वारा पीएमईजीपी और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर जागरूकता के लिए शिविर लगाया गया ।जिसमें जून पोखर में रह रहे सब्जी विक्रेता फल विक्रेता या रोड साइड ठेला खोमचा लगाने वाले के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजार ब्रांच के प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और पीएमईजीपी योजना के तहत और इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर के द्वारा शिविर लगाया गया है जिसमें फल विक्रेता सब्जी विक्रेता के पीएम स्वनिधि योजना के तहत ₹10000 लोन दिया जाएगा जो 1 साल में पूरा करना है।उसके बाद जो दुकानदार उसे पूरा करते हैं उसे अगले वर्ष 20,000 दिया जाएगा और ऐसे ही आगे 50,000 दिया जाएगा।इसके साथ ही जून पोखर में लाह लहठी बनाने वालों के लिए भी 40 से ₹50000 रुपए तक के लोन को दिया जाएगा क्योंकि लाह लहठी देवघर जिला अंतर्गत वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में आता है।लजिसको लेकर लोन की राशि दी जा रही है।वहीं लाह लहठी को देशव्यापी भी बनाना है इसलिए लाह लहठी बनाने वाले को सफल करने के लिए यह योजना बनाई गई है जिसमें 25% की सब्सिडी भी दी जाएगी।इनरव्हील क्लब के प्रेसिडेंट सारिका साह ने बताया कि यह काफी सराहनीय कदम है जिसके तहत गरीब लोगों को लोन दिया जा रहा है इससे यहां रह रहे छोटे व्यवसाई को एक सहारा मिलेगा और अपने व्यवसाय को और ऊपर तक ले जाने की कोशिश की जाएगी।इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों में उत्साह का माहौल दिखा और सभी इस योजना का लाभ पानें के लिए आतुर दिखे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment