
धनबाद-कोडरमा रेलखंड पर बिना टिकट यात्रा कर रहे 209 यात्रियों को पकड़ा, इतने हजार 183 रुपये जुर्माना वसूला
धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा के निर्देश पर शनिवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. धनबाद-कोडरमा रेलखंड पर विशेष दंडाधिकारी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. दंडाधिकारी की मौजूदगी में कुल 209 बेटिकट यात्री पकड़े गये. जिससे 86 हजार 183 रुपए जुर्माना वसूला गया और सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग की गयी. रेलवे की ओर से बताया गया कि रेलवे प्रशासन की ओर से इस तरह की चेकिंग लगातार की जाएगी. वहीं जांच अभियान के दौरान बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी मौजूद रहे.