ऐप पर पढ़ें

बरही : 15 अगस्त को युवा साथी दल के तत्वाधान में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को हर संभव मदद करना संस्था की पहचान: विकास सिंह
WhatsApp Group Join Now

15 अगस्त को युवा साथी दल के तत्वाधान में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को हर संभव मदद करना संस्था की पहचान: विकास सिंह

सामाजिक संस्था युवा साथी दल के तत्वाधान में 15 अगस्त मंगलवार को आई. टी. आई कॉलेज, बेन्दगी, बरही के प्रांगण में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष विकास सिंह ने रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी के पास प्रतिदिन रक्त की ज़रूरत को लेकर कई लोगों का फोन आता है। आम तौर पर लोग ब्लड को उपलब्ध करवाने के लिए कहते हैं लेकिन स्वयं रक्तदान करने से कतराते हैं। ब्लड की उपलब्धता की एक सीमा होती है। आज भी लोगों के बीच रक्तदान को लेकर जागरूकता पैदा करने की ज़रूरत है तभी हम इस कमी को दूर कर पाएँगे।

रक्त को एकत्रित करने के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल हजारीबाग की टीम संयुक्त रुप से शिविर में उपस्थित रहेंगी। रक्तदान से पूर्व चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक डोनर को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण जांच की जाएगी एवं उसके पश्चात ही डोनर रक्तदान कर सकेंगे।

संस्था के सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है तथा लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रक्तदान शिविर में शामिल किया जाए। सभी सदस्य अपने -अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि हमारी संस्था पिछले तीन सालों से लगातार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है तथा रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास भी करती है।

टीम के सभी सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को हर संभव मदद करनी चाहिए, क्योंकि एक व्यक्ति के एक यूनिट रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है, उसे जीवन दान दिया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए 9835535554 पर संपर्क करें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment