ऐप पर पढ़ें

चतरा SP की मेहनत रंग लाई, जिस युवक को लोगों ने मृत मान लिया था उसे आठ साल बाद पुलिस ने किया बरामद...

झारखंड के चतरा जिले के एसपी राकेश रंजन की मेहनत रंग लायी. जिस युवक को उसके गांव...
WhatsApp Group Join Now
चतरा एसपी की मेहनत रंग लाई, जिस युवक को लोगों ने मृत मान लिया था उसे आठ साल बाद पुलिस ने किया बरामद...

चतरा: झारखंड के चतरा जिले के एसपी राकेश रंजन की मेहनत रंग लायी. जिस युवक को उसके गांव और परिजन मृत मान चुके थे, उसे चतरा पुलिस ने आठ साल बाद तमिलनाडु के कृष्णागिरी से बरामद कर लिया है. यह मामला जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के धोबे गांव का है. यहां के निवासी भोला यादव का पुत्र कुन्दन कुमार 11 जुलाई 2016 को स्कूल से लापता हो गया था, उस समय कुन्दन की उम्र 15 वर्ष थी। इस मामले को लेकर कुंदन के पिता ने वशिष्ठनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

जिले के एसपी राकेश रंजन को वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी के माध्यम से कुंदन के लापता होने की जानकारी मिली. इसके बाद एसपी राकेश रंजन ने कुंदन की तलाश के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये. और उसके आधार कार्ड नंबर से युवक की तलाश शुरू करने को कहा। कुंदन कुमार का बैंक खाता उनके आधार नंबर से लिंक था. उसके बैंक खाते की जांच करने पर उसका मोबाइल नंबर मिल गया. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस टीम तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से बरामद कर लिया. कुंदन कुमार वहां एक मोटर पार्ट्स कंपनी में काम करता था.

यह घटना 11 जुलाई 2016 की है, जब कुंदन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जोड़ी में पढ़ता था. जब वह स्कूल नहीं आया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने उसके पिता से शिकायत की, जिसके बाद कुंदन के पिता भोला यादव ने उसे डांटा. इसके बाद कुन्दन नाराज होकर घर से भाग गया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment