चौपारण : प्रखंड अंतर्गत झापा पंचायत के बेलाटांड़ मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचायत झापा मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह ने फीता काटकर एवं किक मारकर किया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्री सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. खेल खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। उद्घाटन मैच में ग्राम कांजिया की टीम एवं बेन्दुवारा की टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।