फोटो : राजेन्द्र साहू (फाइल फोटो) |
लातेहार: लातेहार जिले के बालूमाथ के कोयला व्यवसायी सह भाजपा नेता, लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष और चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद साहू पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी है. झरिवा तालाब दून स्कूल के पास अपराधियों ने फायरिंग की है. गोलीबारी की इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित झरीवा टोला की है. अपराधियों ने राजेंद्र साहू को चार गोलियां मारीं. यह घटना जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के झरीवा टोला में घटी. जहां शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने कोयला व्यवसायी राजेंद्र साहू को गोली मार दी. गंभीर हालत में आनन-फानन में रिम्स भेजा गया. बताया जा रहा है कि लेवी वसूली को लेकर अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर शशि रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। हालांकि, अब तक मामला स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना किस कारण से घटी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.