ऐप पर पढ़ें

देवघर : किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी कायम कर रहीं हैं मिशाल

वैसे तो समाज सेवा के क्षेत्र में वर्तमान में एक से बढ़कर एक समाज सेवी....
WhatsApp Group Join Now

देवघर : किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी कायम कर रहीं हैं मिशाल
गरीब बच्ची की विवाह का सारा खर्च खुद उठाया

देवघर :- वैसे तो समाज सेवा के क्षेत्र में वर्तमान में एक से बढ़कर एक समाज सेवी निगम क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहें हैं।किन्तु इससे इतर किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी की सेवा की गुणगान और बखान पूरे क्षेत्र में होती है। इनके द्वारा आम सेवा से हटकर विशेष सेवा ही इनकी सेवा में चार चाँद दर्ज करवाता है।इसी क्रम में निगम क्षेत्र के धपरा टोली के रहने वाले एक परिवार की बेटी की शादी करवाकर सेवा के क्षेत्र में अनोखी मिशाल कायम की है।जिस गरीब के बच्ची की विवाह किन्नर मौसी ने करवाया है उनके पिता नहीं है और बहुत ही गरीब परिवार की बच्ची है।उसके विवाह का सारा खर्च रोज मौसी ने उठाया और धूम धाम के साथ उसकी विवाह को सम्पन्न करवाने में अपनी महती भूमिका निभाकर समाज के अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।इस सम्बंध में बच्ची की मां कहती है कि रोज मौसी से उनकी मुलाकात मुहल्ले में एक बच्चे को जब इन लोगों ने नचाने और दुआ देनें पहुंची थी उस वक्त हुआ था और रोज मौसी ने खुद उनकी खराब माली स्थिति को देखते हुए बच्ची के विवाह में हर प्रकार का मदद करने का प्रस्ताव दिया।वहीं रोज मौसी कहती है हम किन्नरों को तो कई अपनी बेटी नहीं है पर समाज की हर बच्ची हमारी बच्ची के समान है।भले की समाज हमें उपेक्षित समझे पर हम सब सर्व समाज को अपना समाज समझते हैं।वहीं रोज मौसी के इस नेक कार्य की चारो तरफ़ प्रशंसा हो रही है।बताते चलें कि देवघर निगम क्षेत्र में रोज मौसी के द्वारा बराबर समाजिक कार्य किया जाता रहा है और हर दुखिया की आंसू पोछने में रोज मौसी अपनी योगदान देनें से नहीं चूकती हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment