|
देवघर : खेल दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
देवघर: करौं प्रखंड मुख्यालय स्थित एस आर एकेडमी में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने गेंद और बल्ले से जौहर दिखाते हुए अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार खेल दिखाया। स्थानीय स्कूल मैदान में विद्यालय की ओर से आयोजित इंटर क्लास क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। पहले मैच में टीम 9th ने टीम 7th को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 7th ने निर्धारित 8 ओवर में 45 रन बनाए। टीम की ओर से विनीत ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। वहीं सौरव ने 2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी टीम 9th ने 5 ओवर 4 गेंद खेलकर ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टीम की ओर से कप्तान सौरव ने गेंद के बाद बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 17 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में टीम 10th ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 59 रन बनाए। टीम की ओर से पिंटू ने सर्वाधिक 23 रन बनाया। जीत के लिए मिले 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 8th के बल्लेबाज लगातार अंतराल में विकेट खोते रहे।टीम के बल्लेबाजों में कभी भी जीत के लिए वो प्रतिबद्धता दिखी ही नहीं।लिहाजा उनकी टीम 28 रनों के बड़े मार्जिन से मैच हार गई। टीम 10th के गेंदबाज पिंटू ने 3 विकेट हासिल किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला टीम 9th और टीम 10th के बीच खेला जाएगा। वहीं इस अवसर के विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य अभिजीत कुमार ने मेजर ध्यानचंद की जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से कहा कि उन्होंने अपने अदम्य साहस और स्फूर्ति के बल पर हाकी के क्षेत्र में पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया और भारत को ओलंपिक में र्स्वण पदक दिलाया। उनके जन्म दिवस को ही राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने इस मौके पर दो दिन पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भी बधाई देते हुए कहा कि हमारे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम को भी आने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी।