ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नोनियातरी गांव में...
WhatsApp Group Join Now

भेलवाघाटी के नोनियातरी गांव की घटना, घायलों का इलाज देवरी सीएचसी में कराया गया

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नोनियातरी गांव में 18 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. रोड़ेबाजी में करीब 12 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से रामजी साव, नकुल साव, पोखन साव, रेखा देवी, ललिता देवी, ममता देवी, जमुनी देवी, संजू देवी, श्यामसुंदर साव, सोनी देवी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से पुनित साव व मुकेश साव शामिल हैं. सभी का इलाज देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

घायल श्यामसुंदर साव ने बताया कि उसकी जमीन पर पुनित साव, विजय साव, रूपनारायण साव, किशोर साव व राहुल साव जबरन घर बना रहे थे. मना करने पर वे लोग लाठी-डंडे व टांगी से लैस होकर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष के घायल पुनित साव ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मवेशियों के लिए शेड बना रहा था. इसी बीच श्यामसुंदर साव, प्रसाद साव, रामजी साव, नकुल साव, प्रदीप साव व राजू साव आये और मारपीट करने लगे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment