रांची : शुक्रवार को एनडीआरएफ ने जिले के मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर छह लोगों के शव बरामद किये. एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार से शुक्रवार तक चला.
थाना प्रभारी विपुल कुमार झा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. छह शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को घास चरने के दौरान एक बैल कुएं में गिर गया था. बैल की जान बचाने के लिए पांच लोग कुएं में उतरे और बाकी लोग बाहर से मदद कर रहे थे. इसी बीच कुआं धंस गया।