ऐप पर पढ़ें

चौपारण : वन विभाग ने एसबीआई बैंक परिसर के पास से अवैध लकड़ी की बरामद

अवैध रूप से कटे ताजा सखुआ.....
WhatsApp Group Join Now

वन विभाग ने एसबीआई बैंक परिसर के पास से अवैध लकड़ी की बरामद

चौपारण : चौपारण वन विभाग ने एसबीआइ परिसर से विभिन्न जंगली प्रजातियों के चिरान पटरा बरामद किये हैं. इस संबंध में वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एसबीआई परिसर में अवैध रूप से कटे ताजा सखुआ बल्लियां एवं जंगली प्रजाति के चिरान पटरा रखे हुए हैं. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार बताई जा रही है।

Chouparan News, चौपारण न्यूज़, chouparan sbi, bank, Sbi atm, chouparan khabar, चौपारण खबर


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment