
वन विभाग ने एसबीआई बैंक परिसर के पास से अवैध लकड़ी की बरामद
चौपारण : चौपारण वन विभाग ने एसबीआइ परिसर से विभिन्न जंगली प्रजातियों के चिरान पटरा बरामद किये हैं. इस संबंध में वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एसबीआई परिसर में अवैध रूप से कटे ताजा सखुआ बल्लियां एवं जंगली प्रजाति के चिरान पटरा रखे हुए हैं. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार बताई जा रही है।
