|
देवघर : समाहरणालय परिसर स्थित जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा लगाये गये जागरूकता सह अस्थाई स्टॉलों का किया निरीक्षण
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा लगाये जागरूकता सह अस्थायी बिक्री केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जागरूकता सह बिक्री केन्द्र पर लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर दीदियों द्वारा रेशम के धागों से बनाये गये राखी, बांस से बने सजावट के सामान एवं लोहे से बने घर में उपयोग में होने वाले सामानों को बनाने में होने वाली समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहणा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाईटी (जेएसएलपीएस) के सखी मंडल की दीदियों द्वारा हस्तनिर्मित राखी बनाई जा रही हैं। ऐसे में जिलावासियों से आग्रह होगा कि आने वाले रक्षाबंधन त्योहार के लिए जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित राखियों को पलाश मार्ट से खरीदकर उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा सहयोग करें। आगे उपायुक्त ने राखी बनाने वाली सखी मंडल की दीदियों को शुभकामना देते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को इस हुनर से जोड़ने की बात कही। आगे उपायुक्त ने जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित बांस के सामग्रियों व सजावट के बनाए जा रहे सामानों (बांस की टोकरी-सूप व घरेलू सजावट की चीजें जैसे- लाइट लैंप, फूलदान, पांवदान, घर के सजावट के समान) की सराहना करते हुए उन्हें और भी अच्छा करने हेतु प्रोत्साहित किया है। साथ ही उन्होंने कहा यह हम सभी के लिए बहुत हीं गर्व की बात है कि हमारे समाज की महिलाएँ अब दूसरों पर निर्भर न रह कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन रही है। इससे उनके आये स्त्रोत में वृद्धि तो हो ही रही है। साथ हीं महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत हो रहा है। इसके अलावे समाहरणालय परिसर स्थित जागरूकता सह बिक्री केन्द्र में मुख्यमंत्री आजीविका संबर्धन योजना अन्तर्गत लौह सामग्री के स्टॉल में लोहे से बने घर के लगभग सभी सामान व बर्तन की बिक्री की जा रही है, जो कि इनके द्वारा खुद ही निर्मित किया जाता है। साथ ही दीदियों द्वारा लोहे की घिसाई-पीटकर बर्तन बनाने, डिजाइनिंग जैसे काम खुद करती हैं। ज्ञात हो कि मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत तीन कॉमन फैसिलिटी सेंटर का गठन किया गया है, जिसमें जेएसएलपीएस के द्वारा कुल 120 दीदियों को रीलिंग ओर स्पीनिंग मशीन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही सभी सदस्यों को 50 दिन का प्रशिक्षण दिलाकर तसर से धागा निकालने का काम किया जा रहा है। वहीं इस बार रक्षाबंधन के लिए ज्योतिमाला आजीविका रेशम धागा उत्पादक समूह की मंजू टुडू, कविता बेसरा, सुसाना मरांडी, बहामुनि टुडू, तालो हेम्ब्रम, प्रमिला हांसदा दीदियों के द्वारा तसर के धागों से राखी बनाया जा रहा है। साथ ही उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय परिसर में अस्थायी जागरूकता सह बिक्री केन्द्र लगाकर राखी की बिक्री कर रही है। वहीं राखी के अलावा बांस एवं लोहे से बने सामानों की बिक्री भी जागरूकता सह बिक्री केन्द्र से की जा रही है।जेएसएलपीएस के डीपीएम निशिकांत नीरज, डीएमएफटी सेल से रवि पांडे, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जेएसएलपीएस की टीम, स्वयं सहायता समूह की दीदी आदि उपस्थित थे।