|
देवघर :कृषि मित्रों की बैठक, शत प्रतिशत किसानों का केसीसी होना अनिवार्य
देवघर : कृषक मित्रों के साथ कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र में एक बैठक किया गया बैठक। बैठक में बीटीएम शशांक शेखर ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी कमल कुमार कुजूर के निर्देशनुसार भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सत प्रतिशत किसानों का केसीसी होना अनिवार्य है।उन्होंने सभी किसान मित्रों को बताया कि वैसे सुयोग्य लाभुक किसान जिन्होंने अब तक किसी प्रकार का केसीसी लोन या अन्य लोन नहीं लिया है। चिन्हित करते हुए अपने-अपने पोशक गांव से कम से कम 10-10 किसानों का केसीसी फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें तथा बैंकों तक भेज कर उन्हें केसीसी दिलाने का प्रयास करें।बीटीएम शशांक ने बताया कि सभी किसान मित्रों को बताया गया कि अपने गांव में 18 साल से ऊपर वाले जितने भी लड़के या लड़कियां हैं उनका नाम वोटर लिस्ट में भी जुड़वाने का काम करें तथा आपके गांव में जितने राशन कार्ड धारी लाभुक पक्का मकान वाले या चार चक्का वाले या सरकारी नौकरी वाले राशन कार्ड लाभ ले रहे हैं ।तो उनका नाम चिन्हित करते हुए प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें ।क्योंकि संभ्रांत लोग जब तक नहीं हटेंगे। गरीब लोगों का नाम नहीं जुड़ पाएगा और अगर ऐसे लोग पकड़े जाते हैं ।तो उन पर विभागीय कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है ।सभी किसान मित्रों से बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में हो रही धान की रोपाई एवं मक्के की खेती का फोटो कृषि ग्रुप में भेजें। बैठक में एटीएम सुषमा कुमारी, साजन पांडे ,सुनील कुमार ,शहाबुद्दीन अंसारी, दिलीप यादव, गौतम राय, पंचानंद ,सरिता कुमारी ,गुंजा देवी, सतीश कुमार, विनोद यादव ,मंगल मिश्रा, इब्राहिम अंसारी सहित दर्जनों किसान मित्र उपस्थित थे।