ऐप पर पढ़ें

देवघर : एबीवीपी देवघर नगर इकाई द्वारा पहली बार संग्राम लोढिया स्कूल परिसर में चलाया गया सदस्यता अभियान

एबीवीपी देवघर नगर इकाई द्वारा पहली बार संग्राम लोढिया स्कूल परिसर में सदस्यता अभियान...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : एबीवीपी देवघर नगर इकाई द्वारा  पहली बार संग्राम लोढिया स्कूल परिसर में चलाया गया सदस्यता अभियान
देवघर : एबीवीपी देवघर नगर इकाई द्वारा पहली बार संग्राम लोढिया स्कूल परिसर में चलाया गया सदस्यता अभियान

देवघर : एबीवीपी देवघर नगर इकाई द्वारा पहली बार संग्राम लोढिया स्कूल परिसर में सदस्यता अभियान चलाया गया। सभी छात्र-छात्राओं को वंदे मातरम और भारत माता के नारों के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना उद्घोष किया गया ।

इस अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख खुशी देव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसमे ज्यादा से ज्यादा छात्र को जुड़ना चाहिए व्यक्ति निर्माण के साथ साथ राष्ट्र के पुनः निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ।एबीवीपी शिक्षा व सामाजिक और राष्ट्रीय क्षेत्रों में कार्य करने वाली दुनियां का सबसे बड़ा छात्र संगठन है ।

छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है यह विचार यह मंत्र देकर छात्र शक्ति में राष्ट्रवाद एवं सामाजिक संवेदना के गुणों का विकास करना अपना लक्ष्य है ।शैक्षणिक परिसरों में समस्याओं के निवारण हेतु योजना बनाकर कार्य करना होता है ।अभाविप रचनात्मक,आंदोलनात्मक और क्रियात्मक दृष्टिकोण से कार्य करती है ।

एबीवीपी का मुख्य उद्देश्य है समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का और उन में राष्ट्रवादी भावना भरने का इस अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ता तनुजा मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में छात्र व छात्रा और शिक्षक तीनों शामिल होकर एक शैक्षिक परिवार की अवधारणा में विश्वास रख कर कार्य करती है । मौके पर सेंकरों छात्र व छात्राओं ने अभाविप सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment