कोडरमा (मरकच्चो) : थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत में साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आये खरीदारों के मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी. इसे देखते हुए मरकच्चो पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से दो मोबाइल चोरों को पकड़ लिया और थाने ले गयी. वहीं मोबाइल चोरों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम लोग बाजार में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, चोरी के मोबाइल को अपने इलाके में कम कीमत पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे थे.
खरीदारों ने चोरों को पकड़ा
वहीं मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार ने 22 वर्षीय शेख गुलफराज पिता शेख मकसूद और एक नाबालिग युवक पिता गब्बर रिख्यासन साकिन महाराजपुर थाना तेलझारी जिला साहेबगंज के विरुद्ध कांड संख्या 67/23 दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी 18 अगस्त को नवादा बिहार से कोडरमा होते हुए नावाडीह बाजार पहुंचे, जहां उक्त चोरों ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बाजार में खरीदारी करने आए खरीदारों ने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.