हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के आदेश पर जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. शनिवार को खनन निरीक्षक राहुल कुमार व खनन विभाग की टीम ने जिला पुलिस बल के साथ संयुक्त कार्रवाई की. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनिज परिवहन कर रहे 2 हाइवा को जब्त कर लिया गया. कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिला पुलिस बल की मदद से दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.जिनका विवरण इस प्रकार है:-
1. राजकिशोर प्रसाद उर्फ राजकिशोर मेहता
2. लखन मेहता
3. नरेश कुमार मेहता
4. शंकर मेहता
5. शिववचन सिंह (चालक)