रांची: केबिन और शौचालय विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. राजधानी रांची के करीब तीन दर्जन ट्रैफिक पोस्टों पर केबिन और शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. ट्रैफिक पोस्ट पर पुरुषों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हैं. ड्यूटी के दौरान बाथरूम को लेकर बड़ी दिक्कत होती है. ऐसे में उन्हें चेक पोस्ट के आसपास निजी कार्यालय या सरकारी कार्यालय का उपयोग करना पड़ता है.
केबिन और टॉयलेट की समस्या से जूझ रहे ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए एसएसपी ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है. पत्र के मुताबिक राजधानी रांची के ट्रैफिक पोस्ट को छोड़कर शौच के लिए कहीं और जाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है. क्योंकि राजधानी रांची में गणमान्य लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके चलते यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मी सुरक्षा ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं। करीब तीन दर्जन ट्रैफिक पोस्टों पर केबिन व शौचालय की व्यवस्था नितांत आवश्यक है.
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने एसएसपी को लिखा था पत्र
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची शाखा के अध्यक्ष ने ट्रैफिक रांची में प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की समस्या को लेकर एसएसपी को पत्र लिखा था पुरुष इधर-उधर जाकर अपना काम निपटाते हैं। लेकिन महिला पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पत्र के माध्यम से पुलिस मेंस एसोसिएशन ने हरमू मुक्तिधाम कटिंग, डोरंडा थाना मोड़, जेवियर मोड़, आइलेक्स कटिंग, हवाई अड्डा, हटिया स्टेशन मोड़, विधानसभा, शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, न्यायपथ हरमू, धोनी कटिंग, दीनदयाल चौक, जेवीएम कार्यालय, सेटेलाईट चौक समेत करीब तीन दर्जन पुलिस पोस्ट पर केबिन और शौचालय की जानकारी एसएसपी को दी गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर केबिन और शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है.