
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृष्ण वल्लभ आश्रम में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी
हज़ारीबाग: स्थानीय कृष्ण वल्लभ आश्रम में रविवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। उन्होंने बताया कि आज का दिन भारत में सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीएम रहते हुए उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिससे देश को नई दिशा मिली. उन्होंने मतदान की आयु 18 वर्ष तक बढ़ाने, ईवीएम मशीन के उपयोग को बढ़ावा देने, पंचायती राज, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कंप्यूटर और विज्ञान को बढ़ावा देने जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए।
राजीव गांधी ने कई ऐसे फैसले लिए जिससे देश को नई दिशा मिली: मनोज नारायण भगत
इस अवसर पर यमुना यादव, अशोक देव, भगवान सिंह, मकसूद आलम, दिलीप कुमार रवि, लखराज सिंह, रघु जयसवाल, बबलू सिंह, बाबू खान, विनोद सिंह, पंचम कुमार पासवान, आफताब आलम, अजय सिंह, विजय कुमार सिंह, धीरज कुमार यादव, तस्लीम अंसारी दरोगा, नरेश गुप्ता, बहादुर सागर, मोहम्मद बाबर अंसारी, सदरुल होदा, नर्सिंग प्रजापति, आशीष श्रीवास्तव, मुस्ताक अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, मुंगेश्वर प्रसाद चौधरी, रविंद्र प्रताप सिंह, रिंकू डीस, परवेज अहमद, कमरुद्दीन, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर आजाद समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.