
देवघर में सड़क हादसे में कई कांवरिया घायल हो गये हैं. अलग-अलग हादसों में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
देवघर: श्रावण का महीना चल रहा है और देवघर में कांवरियों की भीड़ है. देश के कोने-कोने से कांवरिये देवघर पहुंच रहे हैं. इसके चलते आने-जाने वाले रास्तों पर काफी भीड़भाड़ हो गई है. जिसके कारण जरा सी लापरवाही किसी न किसी सड़क पर दुर्घटना का कारण बनती नजर आ रही है। सोमवार को भी शहर में दो हादसे देखने को मिले.
पहली घटना
कार पलटने से हादसा: कोलकाता से बाबा धाम की यात्रा पर पहुंचे कांवरियों का जत्था. देवघर सारठ मुख्य मार्ग पर बिशनपुर के पास कांवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें 5 कांवरिया घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सारवा के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सड़क दुर्घटना की शिकायत सारवा थाने में दी गई. सूचना मिलने के बाद सर्वा थाना के एसआई विनोद राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी का इलाज कराया. इस हादसे के संबंध में बताया जाता है कि कार चालक को अचानक झपकी आ गयी और कार अनियंत्रित होकर बिशनपुर पुलिया के पास पलट गयी. जिसमें कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई करते हुए कार को थाने ले गई।
दूसरी घटना
संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त : दूसरी सड़क दुर्घटना देवघर बासुकीनाथ मुख्य मार्ग के बसडीह मोड़ के पास हुई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. सड़क हादसे में घायल कांवरिया का नाम विदेशी यादव है, जो बिहार के बेगुसराय जिले का रहने वाला है. दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कांवरिया अपने साथी कांवरिया के साथ बाबा धाम में जल चढ़ाकर बासुकीनाथ जा रहा था. लेकिन बसडीहा मोड़ के पास अचानक मवेशी आ जाने से संतुलन बिगड़ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.