सरायकेला: सरायकेला जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में डकैती का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में आशीष कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर), रूपेश झा उर्फ गोलू झा (समस्तीपुर), अनुज कुमार झा (वैशाली) और पिंटू कुमार (वैशाली) शामिल हैं. इनके पास से एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त 7.62 एमएम की पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, सोना तौलने की मशीन, 50 हजार नकद, मैगजीन, पांच मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, जूते और चप्पल आदि बरामद कर गया है.
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल आभूषण दुकान में तीन अज्ञात अपराधी घुस गये और हथियार के बल पर दुकान से आभूषण लूटकर भाग गये. इसके साथ ही अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये. इस संबंध में आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया.
एसआईटी ने पेशेवर तरीके से काम करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया, साथ ही तकनीकी विश्लेषण भी किया गया. तथ्यों के विश्लेषण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिला. पुलिस को चकमा देने के लिए अपराधियों ने घटना के बाद भागते समय तीन बार अपना कपड़ा और हुलिया बदला और घटना के बाद सभी अपराधी शहर से अलग-अलग दिशा में निकल गये. छापेमारी दल ने तथ्यों के आलोक में बिहार राज्य के तीन-चार जिलों में छापेमारी की. मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सोना बेचने में मदद करने वाले सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार बरामद कर लिया गया है. साथ ही सोना बेचने के बाद मिले पैसे भी जब्त कर लिए गए. लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है.