
देवघर : सहकार भारती (आर आर एस)देवघर जिला कमेटी का किया गया विस्तार
देवघर : सहकार भारती (आर आर एस) जिला की कमेटी की घोषणा जिला अध्यक्ष कन्हैया झा ने की है। कमेटी में बाबूसोना श्रृंगारी ,शैलजा देवी,सुलोचना देवी,बिरेन्द पांडे,उपाध्यक्ष, पप्पू राव, रूपा केशरी,पूनम प्रकाश सिंह,दीपक केशरी ,सचिवमंत्री मनोनीत किए गए हैं। मुकेश पाण्डेय को महामंत्री,सुनील गुप्ता कोषाध्यक्ष ,दीपक झा, विकास चौधरी प्रवक्ता आशुतोष झा ,अमृत मिश्रा मीडिया प्रभारी ,रूबी दूारी महिला प्रमुख(महिला मोर्चा अध्यक्ष देवघर जिला )एवं महामंत्री देवघर जिला महिला मोर्चा खुशबू जायसवाल,संगठन महामंत्री स्वामी राधाकांत महराज,एवं सहसंगठन महामंत्री सोनाधारी झा,देवघर जिला देवघर नगर अध्यक्ष समीर कर्महे, देवघर प्रखंड अध्यक्ष नीलू झा, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज प्रकाश, अभिजीत मुखर्जी, विक्की ठाकुर ।
यह जानकारी सहकार भारती जिला महामंत्री मुकेश पांडे एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी है। सहकार भारती देवघर जिला अध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा कि देश में पहली बार मोदी शासनकाल में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है और इसका जिम्मा गृह मंत्री को दिया गया है।
हमलोग प्रयास करेंगे कि उनसे मिलकर देवघर के अधिक लोगों को रोजगार कैसे मिले इस विषय में चर्चा करेंगे और उन्होंने कहा कि सहकारिता को अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य सहकारिता को शुद्ध करना और मजबूत बनाना है। आज देश में साढ़े छह लाख सहकारी संस्थाएं हैं, जिनसे 21 करोड़ लोग जुड़े हैं। विश्व की सहकारिता का एक चौथाई भाग भारत में विभिन्न सहकारी संस्थाओं से जुड़ा हुआ है। सहकार भारती लोगों को आत्मनिर्भर का काम कर रही है।