
साहेबगंज : एक किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद
साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना क्षेत्र के कमलैन बगीचा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया. गाड़ी में जांच के दौरान इतने बड़े गांजा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार गांजा तस्करों में राजमहल अनुमंडल के कालापाथर गांव के अशोक कुमार व रूपेश कुमार, कसबा के ऋषिदेव कुमार व बुधवारिया के सीताराम मंडल शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक बाइक भी बरामद की है.
साहिबगंज एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल को गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. इसी क्रम में पुलिस ने कमलैन बगीचा के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. वहां पर एसडीपीओ भी मौजूद थे. पुलिस को शोभापुर की ओर से एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे। पुलिस को देख सभी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम अशोक कुमार, रूपेश कुमार और ऋषिदेव कुमार बताया. उनके पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बुधवारिया निवासी सीताराम मंडल को गिरफ्तार कर लिया. एसपी नौशाद आलम ने बताया कि चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है. इस रैकेट में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.