कोडरमा: झुमरीतिलैया शहर के तिलैया बस्ती स्थित प्रतीक स्टील प्लांट के मुख्य द्वार पर गुरुवार को एक ट्रक पर रेलवे कटिंग पटरी लोड पाया गया. आशंका है कि लोहा चोरी कर बेचने के उद्देश्य से तिलैया लाया गया था. तिलैया पुलिस और आरपीएफ मामले की जांच कर रही है
सूचना पाकर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या एनएल-01जी-4655 पर रेलवे कटिंग पटरी लोड है. सूचना मिलने के बाद तिलैया थाने के एसआई सोनी प्रताप और आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिर दोनों ने मिलकर मामले की जांच शुरू की.फैक्ट्री प्रबंधन जांच में सहयोग करने में आनाकानी कर रहा था
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में फैक्ट्री प्रबंधन ने जांच में सहयोग नहीं किया. प्रबंधन ने पहले बताया था कि ट्रक फैक्ट्री के अंदर नहीं गया था. लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा गया तो फैक्ट्री प्रबंधन आनाकानी करने लगा. हालांकि, बाद में पुलिस और आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें पता चला कि उक्त ट्रक सुबह करीब दस बजे यहां पहुंचा था। इसके बाद ट्रक पहले फैक्ट्री के अंदर गया और कुछ देर बाद वापस बाहर आ गया.
बेचने के उद्देश्य से चोरी का लोहा तिलैया लाने की आशंका
पुलिस के मुताबिक ट्रक मालिक खुद को धनबाद का रहने वाला बता रहा है. ट्रक मालिक ने लोहे की खरीद से संबंधित कागजात होने का भी दावा किया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया था. आरपीएफ व पुलिस को आशंका है कि लोहा चोरी का है, इसे बेचने के उद्देश्य से तिलैया लाया गया था.