ऐप पर पढ़ें

हज़ारीबाग़: बरही के आईबी में बनी रणनीति, संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटे भाजपाई

बरही विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को बरही....
WhatsApp Group Join Now

बरही : बरही विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को बरही आईबी डाकबंगला में हुई. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूरे राज्य में संकल्प यात्रा के साथ-साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह संकल्प यात्रा 4 सितंबर को बरही पहुंच रही है. इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनता को भय, भूख, भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए 40 दिनों तक जनता से अपने संकल्पों को साकार करने का आह्वान करेंगे. यह संकल्प यात्रा 10 अक्टूबर तक सात चरणों में हो रही है.

बैठक में बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे

बैठक में बरही विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता योगेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला महासचिव सुनील साहू, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव के अलावा कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे.

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक यादव व संचालन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अमित साहू ने किया. जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरही पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अमित साहू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष बंधन यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी, संजीव कटरियार, मुखिया मोतीलाल चौधरी व किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी सहित बरही, पदमा, चौपारण मंडल के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment