
रामगढ़ : माही होटल एंड रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साव उर्फ राजेंद्र साव हत्याकांड में शामिल शूटरों का एसआईटी ने पता लगा लिया है. गिरफ्तार शूटरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. रोशन साव की हत्या के पीछे के सारे राज खुल गये. जमीन विवाद और रुपये के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. इस बात का खुलासा रामगढ़ के एसपी पीयूष पांडे ने मीडिया के सामने किया. उन्होंने बताया कि सात अगस्त को बासल थाना क्षेत्र में होटल मालिक रोशन साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को रामगढ़ पुलिस कप्तान ने काफी गंभीरता से लिया. पतरातू के एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. गठित एसआईटी ने टेक्निकल सेल की मदद से शूटर शुभम पांडे, ओम प्रकाश पांडे और प्रेम पांडे को पकड़ लिया. ये तीनों पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर स्टेशन रोड में रहते हैं. उनके पास से देशी पिस्तौल और जिंदा गोलियां बरामद की गईं. एसपी पीयूष पांडे ने खुलासा किया कि जमीन विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था.