ऐप पर पढ़ें

गुरुओं की ऑनलाइन अटेंडेंस में बड़ा फर्जीवाड़ा, ऐप के जीपीएस से गड़बड़ी कर अटेंडेंस बनाने का आरोप, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद अब विभाग...
WhatsApp Group Join Now

गुरुओं की ऑनलाइन अटेंडेंस में बड़ा फर्जीवाड़ा, ऐप के जीपीएस से गड़बड़ी कर अटेंडेंस बनाने का आरोप, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

रांची : शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद अब विभाग ने जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि शिक्षकों के लिए जीपीएस के जरिये ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था तैयार की गयी थी. इसमें गड़बड़ी के कारण कई शिक्षक फर्जी जीपीएस के आधार पर अपनी उपस्थिति बना रहे हैं. ऐसे शिक्षक कभी स्कूल भी नहीं जाते और वेतन उठा रहे हैं.

शुरुआती जांच में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मामला तब सामने आया जब शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस की बारीकी से जांच की गई. जांच में 900 से अधिक शिक्षकों का स्थान बिना किसी बदलाव के एक ही स्थान पर पाया गया. विभाग ने ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर लिया है. इसको लेकर शिक्षा सचिव ने विभिन्न जिलों को निर्देश दिये हैं. जिलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी और राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में पाया गया है कि जीपीएस और समय व तिथि बदल कर उपस्थिति दर्ज की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने 900 से ज्यादा ऐसे शिक्षकों की पहचान की है, जो फर्जी जगहों से अटेंडेंस बनाकर ऑनलाइन अटेंडेंस ऐप को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं. शिक्षा विभाग को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ है, जिसके बाद मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है. इसके लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिसके तहत स्कूल के 100 मीटर के दायरे में ही उपस्थिति बनानी होगी. लेकिन, शिक्षक अन्यत्र से भी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

वैसे तो जीपीएस सिस्टम में फर्जीवाड़े की खबरें कई जिलों से आई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा शिकायत पलामू से है, जहां 200 से ज्यादा शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस में गड़बड़ी की है. पता चला है कि शिक्षक लोकेशन चेंजर एप की मदद से स्थान बदल-बदल कर उपस्थिति बना रहे हैं. इससे स्कूल से 100 मीटर से अधिक दूरी होने पर भी शिक्षकों की उपस्थिति बन रही है. जानकारी के अनुसार विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची डीईओ-डीएसई को सौंप दी है और जांच के निर्देश दिये हैं. माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है.

किस जिले में कितने शिक्षक गड़बड़ी करने पर चिह्नित किये गये हैं

बोकारो: 17, चतरा: 34, देवघर: 66, धनबाद: 20, दुमका: 81, गढ़वा: 42, गिरिडीह: 81, गोड्डा: 103, गुमला: 11, हजारीबाग: 13, जामताड़ा: 07, सिमडेगा: 12, खूंटी: 03, कोडरमा: 21, लातेहार: 46, लोहरदगा: 16, पाकुड़: 35, पलामू: 214, पश्चिमी सिंहभूम: 52, पूर्वी सिंहभूम: 20, रामगढ़: 14, रांची: 20, साहिबगंज: 36, सरायकेला खरसावां: 28


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment