ऐप पर पढ़ें

देवघर : उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया

कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से करे जागरूक - उपायुक्त
WhatsApp Group Join Now
कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से करे जागरूक-उपायुक्त

देवघर : उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया
कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से करे जागरूक – उपायुक्त
हेलमेट एडुकेशन को लेकर शहरी क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान का करे आयोजन- उपायुक्त

देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालेसिस करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लाई जा सके। आगे उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने सभी थानों में पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड से जुड़े कार्यों के प्रशिक्षण दिलाने के अलावा पीसीआर वाहनों में फर्स्ट एड कीट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि Good Samaritan का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित करें। साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ सभी अस्पतालों में इससे संबंधित बैनर-पोस्टर का अधिष्ठापन करने का निदेश दिया, ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डेन पिरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। आगे उपायुक्त ने जागरूकता के उद्देश्य से जिले में ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजन का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करें, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

देवघर : उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया

सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर व अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के नियमों के शतप्रतिशत नियमों के अनुपालन को लेकर बैठक करने का निदेश दिया। साथ ही जिले में अवैध शराब के बिक्री को लेकर विशेष अभियान चलाते हुए वृहत स्तर पर छापेमारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन कड़ाई से लागू करते हुए जागरूकता सह वाहनं जांच अभियान का आयोजन समय-समय पर करते रहें। साथ हीं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया, ताकि युवा पीढ़ि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराते हुए दूसरों का ऐसा करने हेतु जागरूक करें। इसके अलावे हिट एंड रन मामले में तय समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुगडूग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी यातायात आलोक रंजन, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक शिव कुमार, प्रवीण कुमार, डिस्ट्रिक्ट रॉल आउट प्रबंधक सदानंद कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment