|
देवघर : वकालतखाना में जल जमाव से अधिवक्ता एवं मोवक्किल परेशान
देवघर: आज हुए बारिश से मधुपुर व्यवहार न्यायालय के वकालतखाना परिसर में भारी जल जमाव देखने को मिला,जिससे मधुपुर अधिवक्ता एवं मोवक्किलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वकालतखाना परिसर में किसी भी प्रकार का पानी की निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में भारी जल जमाव बन जाता है, जिससे लोगों को कोर्ट कार्य करने में काफी परेशानी होती है। इस समस्या के प्रति कोई भी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने कभी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। इस संबंध में कई बार मधुपुर नगर परिषद को मौखिक एवं लिखित रूप में जानकारी दी गई परंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया। संघ के पदाधिकारीगण संबंधित अधिकारी एवं विभाग से अविलंब इस समस्या का समाधान हेतु अनुरोध किया है।