ऐप पर पढ़ें

प्रिंसिपल ने करीब 50 छात्रों को लाइन में खड़ा कर बेरहमी से कर दी पिटाई, 'धार्मिक यात्रा' के चलते नहीं पहुंचे विद्यालय, गुस्साए परिजन शिकायत लेकर पहुंच गए थाने

जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत के बारी मोड पर...
WhatsApp Group Join Now
प्रिंसिपल ने करीब 50 छात्रों को लाइन में खड़ा कर बेरहमी से कर दी पिटाई, धार्मिक यात्रा के चलते नहीं पहुंचे विद्यालय, गुस्साए परिजन शिकायत लेकर पहुंच गए थाने
फोटो : चोट के निशान दिखाते छात्र

पलामू: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत के बारी मोड पर भोगू गांव में चल रहे एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा करीब 50 छात्रों को एक कतार में खड़ा कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. मंगलवार की रात कई छात्र अपने परिजनों के साथ सतबरवा थाना पहुंचे थे. वहां छात्रों ने थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी से प्राचार्य चंदन कुमार शर्मा की शिकायत की.

छात्रों पर अत्याचार की जानकारी मिलते ही सतबरवा पुलिस आरोपी शिक्षक चंदन कुमार शर्मा को पूछताछ के लिए थाने ले आयी. पिटाई से घायल यूकेजी से कक्षा पांच तक के छात्रों में अभिषेक कुमार, अरुण सिंह, सुधांशु कुमार, अभिषेक कुमार द्वितीय, एलकेजी के छात्र सुधांशु, चंदन कुमार यादव, सूरज कुमार गुप्ता समेत कई अन्य छात्र शामिल हैं, बच्चो ने पुलिस को अपनी पीठ और हाथ पर पिटाई के निशान दिखाए।

बताया गया कि खामडीह गांव के करीब 50 छात्रों को प्रधानाध्यापक ने एक कतार में खड़ा कर डंडे से पिटाई कर दी, क्योंकि सभी छात्र सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचे थे. छात्रों ने उन्हें बताया कि अंतिम सोमवारी को गांव में कलश यात्रा निकली थी, इस दौरान सभी छात्र यात्रा में शामिल होने के लिए स्कूल नहीं पहुंच सके.

छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल ने उन्हें यह कहते हुए पीटना शुरू कर दिया कि वे किसी भगवान में विश्वास नहीं करते हैं. साथ ही छात्रों को यह भी हिदायत दी गई कि अगर उन्होंने माता-पिता को बताया तो और भी पिटाई की जाएगी. शाम को डरी सहमी छात्राओं ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया. इसके बाद गुस्साए परिजन प्रिंसिपल की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment