ऐप पर पढ़ें

देवघर : आदिवासी छात्रा के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक के बगल एक भाड़े का कमरा में रह रही 22 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ एक युवक ने रविवार
WhatsApp Group Join Now

देवघर : आदिवासी छात्रा के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित युवती सत्संग कॉलेज के बीए पार्ट 2 का छात्रा
घटना रविवार 1:30 बजे रात्रि की, प्राथमिकी दर्ज
आरोपी की पत्नी ने सदर अस्पताल में पीड़ित युवती के परिजनों को दिया धमकी

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक के बगल एक भाड़े का कमरा में रह रही 22 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ एक युवक ने रविवार मध्य रात्रि में दुष्कर्म कर लिया है। जिसकी जानकारी युवती ने हंड्रेड डायल पर मध्यरात्रि को देखकर न्याय की गुहार लगाई। हंड्रेड डायल से मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी को होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी युवक एवं पीड़ित युवती का मेडिकल जांच कराने के पश्चात आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायाधीश के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़ित द्वारा दिया गया आवेदन में जिक्र है कि वह सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह देवघर में किराए का मकान लेकर सत्संग कॉलेज के बीए पार्ट 2 में पढ़ाई करती है। उसी के बगल स्थित कमरे में रह रहे बिहार भागलपुर निवासी निशीकांत अंबस्ट उम्र तकरीबन 40 वर्ष नामक व्यक्ति 31 जुलाई मध्य रात्रि तकरिबन 1:30 बजे अपना टेक्निक प्रयोग कर उसका रूम प्रवेश कर गया। युवती अचानक कमरे में उसे देख कर डर गई तो चिल्लाना शुरू कर दी उसी क्रम में आरोपी ने उसका मुंह दबाते हुए जबरन दुष्कर्म कर लिया। इसके पश्चात उन्होंने उसे जान मारने की भी धमकी दी। जबरदस्ती दुष्कर्म करने के दौरान युवती ने उसके दाहिने हाथ में दांत से काट ली। जिससे आरोपी युवक जख्मी हो गए । आरोपी ने उसे हल्ला करने पर फर्स्ट फ्लोर से नीचे धकेलने की भी धमकी दे दी। दुष्कर्म करने के बाद वहां से आरोपी फरार हो गया। जिसकी जानकारी युवती ने हंड्रेड डायल पर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर आरोपी युवक को दो मंजिला के एक कमरे से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने मामले की जानकारी आदिवासी कल्याण संघ को भी दे दी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल जांच कराने के पश्चात उनके परिजन को बुलाकर उसे परिजन को सौंप दिया। वहीं आरोपी युवक का स्वास्थ्य जांच कराने के पश्चात कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को सदर अस्पताल देवघर मेडिकल जांच के लिए लाया था। उसी क्रम में आरोपी के परिजन नए पीड़ित युवती के परिजन के साथ गाली गलौज करते हुए कई प्रकार की धमकियां भी दी है। जिसकी जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दे दी गई है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment