ऐप पर पढ़ें

तिसरी : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं, चालक घायल

तिसरी प्रखंड के थम्बाचक में इंडियन गैस से भरा ट्रक संख्या.....
WhatsApp Group Join Now

तिसरी : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं, चालक घायल

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के थम्बाचक में इंडियन गैस से भरा ट्रक संख्या - JH 09AY4846 असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक पलट जाने से गैस टंकी सड़क पर बिखर गई। घटना में ड्राइवर के माथा और हाथ में चोट आई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घायल ट्रक ड्राइवर कैलाश को तिसरी हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया और जहां तहां गिरा हुआ गैस सिलेंडर को पुलिस जवान की मदद से गैस को एक जगह रखा गया । बताया जाता है इंडिया गैस बोकारो से 342 गैस सिलेंडर तिसरी गडकुरा पुष्पा इंडियन एजेंसी के पास भेजा जा रहा था इसी बीच तिसरी थम्बाचक के पास असंतुलित होकर गाड़ी पलट गया। मौके पर सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु परहरी, डबलू सिंह, तिसरी मुखिया किशोरी साव आदि लोग पहुंचकर मदद में जुट गए।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment