|
फोटो : मोरचा पर तैनात अजय (फाइल फोटो) |
गिरिडीह: आतंकी हमले में गिरिडीह का लाल शहीद, अमरनाथ में ड्यूटी पर तैनात था अजय
अमरनाथ में ड्यूटी पर तैनात थे, पुलवामा में सुबह-सुबह गोलीबारी में शहीद
गिरिडीह: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में आज सुबह आतंकियों से मुठभेड़ में गिरिडीह के सपूत अजय कुमार राय शहीद हो गये. सीआरपीएफ जवान अजय कुमार राय देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह के रहने वाले थे. वह फिलहाल अपने परिवार के साथ गिरिडीह के पटेल नगर, सिरसिया में किराये के मकान में रह रहा था. बताया जाता है कि शहीद जवान अजय कुमार राय 2017 में सीआरपीएफ में पोस्टिंग हुई थी.