ऐप पर पढ़ें

अंग्रेजी शराब की दुकान में नकली शराब बेचने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया

थाना क्षेत्र के पिपचो चौक के समीप अंग्रेजी शराब दुकान...
WhatsApp Group Join Now

कोडरमा (जयनगर) : थाना क्षेत्र के पिपचो चौक के समीप अंग्रेजी शराब दुकान में बुधवार की देर शाम ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने शराब दुकानदार पर नकली शराब बेचने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही लोगों ने उन पर शराब की कीमत से ज्यादा पैसे लेने का भी आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 पीएम की एक युवक फूल बोतल लेकर गया था, जिसमें पहले से ही पानी मिला हुआ था. इस हंगामे की सूचना जयनगर पुलिस को दी गयी, सूचना मिलते ही एसआई जयप्रकाश सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया.

सूचना पर उत्पाद विभाग कोडरमा की टीम पहुंची और मामले की जांच की, जिसके बाद आगे की जांच के लिए बोतल को अपने साथ ले गयी. वहीं उत्पाद विभाग ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं मौके पर मौजूद राजकुमार पासवान ने कहा कि शराब हमेशा प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर बेची जाती है और नकली शराब बेचने का मामला भी आता रहता है, उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment