ऐप पर पढ़ें

रेप केस से नाम हटाने के एवज में ले रहा था 20 हजार, निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर थानेदार

बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहारा थानेदार...
WhatsApp Group Join Now
रेप केस से नाम हटाने के एवज में ले रहा था 20 हजार, निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर थानेदार

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहारा थानेदार आनंद कुमार गुप्ता को गुरुवार की सुबह निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत के 20 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. टीम आनंद कुमार गुप्ता को अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार गुप्ता ने हमीदनगर गांव में हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी का नाम हटाने के लिए पैसे की मांग की थी.

जिसकी शिकायत युवक ने निगरानी विभाग में की थी. निगरानी टीम ने मामले की जांच की और मामला सही पाते हुए गुरुवार की सुबह सादे लिबास में टीम उपहारा पहुंची. इधर थानाध्यक्ष को 20 हजार रुपये दिये गये, जिसे उन्होंने अपने पास रख लिया. यहां मौजूद सर्विलांस टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. रुपये जब्त करने के बाद टीम उन्हें गाड़ी में बैठाकर पटना के लिए रवाना हो गयी.

उपहारा थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी नहीं थी. औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि उन्हें थाने से ही सूचना मिली है कि निगरानी टीम ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल विभागीय स्तर से जानकारी नहीं दी गयी है. एसपी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment