
इटखोरी (चतरा) : इटखोरी थाना क्षेत्र के कृषि फार्म स्थित मनोज पासवान के होटल पर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक के गले और पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी बिनोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या की जांच में जुट गये. पुलिस ने युवक की पहचान चतरा सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव दुधौरी निवासी सालिगराम उपाध्याय के रूप में की है. मौके पर मौजूद पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक झुग्गीझोपड़पट्टी नुमा होटल में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से एक जोड़ी चप्पल और स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 13ई -8546, पांच गिलास और एक शराब की बोतल बरामद की है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. घटनास्थल पर मिली शराब की बोतल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इटखोरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है.