
स्टोन चिप्स लदे ट्रक की चपेट में आने से बच्छेडीह निवासी एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के नवलशाही चौक पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान क्षेत्र के बच्छेडीह पंचायत अंतर्गत भीमेडीह गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र पिंटू ठाकुर (30) के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू ठाकुर किसी काम से नवलशाही चौक पर खड़ा था. उसी समय तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे से मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.