ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : युवा साथी दल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, इतने लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेन्दगी स्थित आई. टी. आई कॉलेज में हजारीबाग जिले की....
WhatsApp Group Join Now

युवा साथी दल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 57 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

हजारीबाग : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेन्दगी स्थित आई. टी. आई कॉलेज में हजारीबाग जिले की सामाजिक संस्था युवा साथी दल के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह के साथ संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया।

रक्तदान शिविर के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग से आई चिकित्सकों की टीम ने रक्तदाताओं के रक्त ग्रुप की जांच कर रक्तदान करवाया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवकों ने हिस्सा लिया और 57 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को संस्था के तरफ से टी- शर्ट, प्रमाण पत्र, चाभी रिंग, टोपी एवं एक- एक पौधा दिया गया।

रक्तदान करने वालों युवाओं ने कहा कि जहां लोग आज भी रक्तदान करने से डरते हैं वहां हमलोग रक्तदान को महादान मानकर रक्तदान कर रहें हैं और दूसरों की जान बचा रहे हैं। रक्तदान जैसे महान कार्य में हमारा दिल खुद इसमें भाग लेने के लिए लालायित हो उठता है।

इस रक्तदान जैसे महान कार्य मे जो भी लोग शामिल हुए उन्हें न जाति, न धर्म, न रिश्तों का पता है फिर भी खून देकर रिश्ता जोड़ रहे हैं। इंसान होने के नाते हम सबका यह कर्तव्य हैं कि जरूरत पड़ने पर हम दूसरों की मदद करें।

युवा साथी दल के तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और संस्था का उद्देश्य है की रक्त के अभाव में किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए।

रक्तदान करने से एक नहीं अनेक फायदे हैं: विकास सिंह

युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि रक्तदान को यूं ही महादान नही कहा जाता, यह दूसरों की जान तो बचाता है साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। रक्तदान करने से हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं। क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। वहीं रक्तदान से वजन कम करने में मदद मिलती है।

साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद लोगों को समय पर मदद मिलती है।

रक्तदान करने वालों में युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह, युवा समाजसेवी संजय मेहता, तिलेश्वर साहू सेना के अध्यक्ष अरुण साहू,जन सभा न्यूज के निदेशक निरंजन भारती जावेद, पवन, समसुद्दीन, वाहिद, जसीमुद्दीन, सोनू, राम कुमार, शमशेर, ललन, अरविंद, शमीम, संतोष, विक्रम, राहुल, शारूफ, नसीम, प्रदीप, अनोज, सूरज, खगेन्द्र, वसीम, रियाज़, तौफीक, मुकेश, इंद्रजीत, मासूम, इनामुल, सुमन, उपेंद्र, बख्तियार, नंदकिशोर, सहाबुद्दीन, अनिल, उमेश, दीपक, सुमन सोनी, मंटू, मो. जफार, सुरेश, सुनील, सुनील राणा, गुलशन, शमशाद, अफरोज, मोहनलाल, बाबूलाल, दीपेश, मुकेश, सतीश, सरफराज खान, संदीप, विकास एवं पंकज गुप्ता शामिल रहे।

युवा साथी दल एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग की टीम ने रक्तदान करने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

रक्तदान शिविर में युवा साथी दल के अध्यक्ष विकास सिंह, समाजसेवी संजय मेहता, सरफराज खान, दीपेश कुमार, आदित्य कुमार,सरफराज अंसारी, सहजाद अंसारी आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment