
चतरा : सदर प्रखंड के आरा ग्राम में दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू हुआ. टूर्नामेंट का आयोजन तिरंगा क्लब आरा द्वारा किया गया उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने फीता काट व फुटबॉल को किक मार कर किया।इस दौरान एसटी क्लब संघरी बनाम ऑनेस्ट क्लब चरकापीपर मोकतमा के बीच खेला गया गया जिसमें संघरी की टीम ने चरकापीपर मोकतमा टीम को दो गोल से शिकस्त दिया।मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि फुटबॉल से शारिरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है, ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। आयोजकों की तारीफ करते हुए हरसम्भव मदद का भरोसा दिया.मौके पर मुखिया अजय यादव, भुनेश्वर साव,अनिल सिंह,चोहन साव, सुरेन्द्र साव, सुनिल कुमार साव,लालधारी साव, धर्मेन्द्र भारती, विनोद भारती, प्रभु पाठक समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।