
ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने किया पूजा मोबाइल दूकान का उद्घाटन।
कान्हाचट्टी (चतरा) : राजपुर मुख्य बाजार स्थित पूजा मोबाइल दुकान का उद्घाटन ज़िप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने विधिवत फीता काट कर किया।उन्होंने दुकान के संचालक उदय दांगी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दुकान के संचालक उदय दांगी ने बताया कि इस दुकान में सभी कंपनी के मोबाइल सेट उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास रहेगा। साथ ही लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।मौके पर इन्द्रदेव दांगी,विनोद दांगी, राजेन्द्र दांगी,बालदेव केशरी,उमेश मिश्रा,बसंत केशरी,सुनील केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
