ऐप पर पढ़ें

पाकुड़ : छापेमारी अभियान में 10 क्विंटल कोयला बरामद, पांच साइकिलें जब्त

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम के नेतृत्व में महेशपुर व...
WhatsApp Group Join Now
पाकुड़ : छापेमारी अभियान में 10 क्विंटल कोयला बरामद, पांच साइकिलें जब्त पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम के नेतृत्व में महेशपुर व अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान गांव के पास 5 साइकिलों पर लदा लगभग 10 क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया गया. पुलिस वाहन देखते ही साइकिल पर अवैध कोयला ले जा रहे लोग अपनी साइकिल व कोयला छोड़कर भाग गये. इस संबंध में जब महेशपुर के एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अमड़ापाड़ा और महेशपुर थाना क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया है. वैसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी. पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त छापेमारी अभियान से अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप है. इस छापेमारी अभियान में महेशपुर थाना प्रभारी आनंद पंडित, एएसआई अनिल कुमार सिंह, मृत्युजंय कुमार व पुलिस बल तथा आमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव पुलिस बल के साथ मौजूद थे.पाकुड़ : छापेमारी अभियान में 10 क्विंटल कोयला बरामद, पांच साइकिलें जब्त

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment