बहुत से लोग नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं। युवाओं का रुझान इन दवाइयों की ओर ज्यादा है। प्रतिबंध के बावजूद ऐसी दवाएं युवाओं तक पहुंच जाती हैं। ऐसी दवाइयों के सप्लायर को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया है.
गिरिडीह : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलजोर व झगरी से पुलिस ने शनिवार को 48 वर्षीय शिवचरण कुमार को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा था. वह नगर थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड का रहने वाला है.
पुलिस ने रविवार को उसे जेल भेज दिया. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. यह जानकारी मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अनिल सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साही व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने दी.
इस तरह जब्त की गईं दवाइयां
एसडीपीओ ने बताया कि 9 सितंबर को एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कमलजोर और झगरी गांव में एक स्कूटर पर नशीली दवाएं और नशीली पदार्थ ले जाई जा रही हैं. इस सूचना पर सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने कमलजोर के पास से एक स्कूटर से 6 डब्बा डाइसाइक्लोमाइन एचसीएल ट्रामाडोल और एसिटामिनोफेन कैप्सूल, पाइवोन स्पास में कुल 1440 कैप्सूल बरामद किए।इसी स्कूटर चालक के कहने पर कमलजोर के मो. इफ्तेखार की दुकान से 1032 ऐसे ही कैप्सूल बरामद किए गए.