रांची: झारखंड एटीएस की टीम ने पांडे गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय साव को हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है. वे चतरा जिले के धनगड्डा गांव में अपराधी विक्की पासवान के घर में छिपे हुए थे, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम पूछताछ के लिए ले आई थी. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर बड़कागांव पुलिस की मदद से नापोखुर्द टोला बरबनिया स्थित गैस प्लॉट के पास तालाब के किनारे दबा कर रखा गया 7.65 एमएम का पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा उनके पास से गिरोह के काम में इस्तेमाल किये जा रहे तीन मोबाइल फोन और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गयी है.