गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार है. नक्सल प्रभावित नागाबाद में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागाबाद स्थित बूथ संख्या 10, 11, 12 व 13 पर सबसे ज्यादा महिलाएं मतदान के प्रति उत्साह दिखा रही हैं. महिलाओं की लंबी कतार है.
नावाडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझलीटांड़ के बूथ संख्या 327 पर भी मतदाताओं की भीड़ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी व मंत्री बेबी देवी ने अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 347 पर वोट डाला. उन्होंने कहा, वे अपने पति स्व.जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी. हर चुनाव में वह सबसे पहले इसी मतदान केंद्र पर आकर वोट डालते थे. मैंने उसी परंपरा का पालन किया है.'
मतदान शुरू होने से पहले जिला परिषद कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की जानकारी ली. चपरी गेस्ट हाउस स्थित चुनाव नियंत्रण कक्ष से वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है.
मतदान के मद्देनजर क्षेत्र को 31 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके लिए 31 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 15 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात हैं। तीन सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये सभी वाहन जीपीएस से लैस हैं। शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति को प्राप्त होंगे. समिति में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसकी निगरानी में पारा मिलिट्री, इको और जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. वोटों की गिनती 8 सितंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी.