ऐप पर पढ़ें

तिसरी : आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का केम्प हुई सम्पन

तिसरी प्रखंड समीप प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी : आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का केम्प हुई सम्पन
तिसरी : आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का केम्प हुई सम्पन
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड समीप प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी में किया गया जिसमे विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, जिला परिषद रामकुमार राउत, और सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ,चिकित्सा प्रभारी ने विधिवत फीता काट किया उद्घाटन में आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन, टीवी जांच, बीपी ,शुगर ,मलेरिया , फलेरिया, टायफड,मोतियाबिंद आदि का जांच तथा इलाज के लिए अलग अलग जगहों पर स्टॉल लगाए गए। इस बाबत लोगो की काफी भीड़ देखा गया और लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लोगों की माने तो आयोजित शिविर की जानकारी सुदरवर्ती क्षेत्रों में नही होने के कारण बहुत लोग नही आ सके।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment