चतरा: गिद्धौर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध ब्राउन शुगर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने अपने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. राजदेव दांगी, जो बड़े पैमाने पर अवैध ब्राउन शुगर का कारोबार करता है और अंतर्राज्यीय तस्करों के साथ है, अवैध ब्राउन शुगर खरीदकर दिनांक 22.09.2023 को कटकमसांडी के रास्ते गिद्धौर आने वाला है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी करते हुए दो व्यक्तियों को अवैध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया जिसका वजन लगभग 515 ग्राम था तथा इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड सं. 66/23 दिनांक 23.09.2023, धारा 21/22/27(ए)। /28/29 एनडीपीएस एक्ट। के तहत दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ गहन पूछताछ एवं छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास लगभग 515 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, एक नीले रंग की होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 0-JH02AW 9423, सैमसंग कंपनी का एक कीपैड मोबाइल और एक REDMI NOTE 7S कंपनी का ब्लैक स्क्रीन टच मोबाइल है. गिरफ्तार व्यक्ति. राजदेव दांगी पिता-स्व.प्रीतम महतो 2. रोहित राज पिता-राजदेव दांगी दोनों गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, छापेमारी टीम में शामिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक रविदास,कन्हैया कुमार यादव थाना प्रभारी गिध्दौर पु०अ०नि० अशोक कुमार पाण्डेय गिध्दौर थाना एवं गिध्दौर थाना सशस्त्र बल शामिल थे.