ऐप पर पढ़ें

चतरा : एसीबी की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते पंचायत सचिव व प्रखंड समन्यवयक गिरफ्तार

जिले के गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी ने बड़ी..
WhatsApp Group Join Now
चतरा : एसीबी की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते पंचायत सचिव व प्रखंड समन्यवयक गिरफ्तार
चतरा : जिले के गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी(ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव और प्रखंड समन्वय को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के डीएसपी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची हजारीबाग एसीबी की टीम को उक्त कामयाबी मिली। पंचायत सचिव कमलेश वर्मा को 5 हजार रु और प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक को 2 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई। मनरेगा के 15 वें वित्त आयोग से निर्मित योजनाओं के नाम पर रिश्वत ले रहा था।गिद्धौर प्रखंड के पहरा गांव निवासी सूरज साव ने रिश्वत की मांग को लेकर एसीबी को आवेदन दिया था।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment