|
खूंटी: जीजा-साले को अपराधियों ने मारी गोली, फुटबॉल मैदान में भगदड़
खूंटी : जिले के हुटूबदाग स्थित ग्रीन लैंड मैदान में मंगलवार की शाम अचानक गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी. दरअसल, फुटबॉल खेलकर लौट रहे दो युवकों को दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवकों में 26 वर्षीय शिव कुमार और 20 वर्षीय सुबोध गंझू शामिल हैं. दोनों घायल रिश्ते में जीजा-साले हैं। फायरिंग के बाद अपराधी भाग गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
आपसी विवाद का मामला
एसडीपीओ अभिजात कुमार ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है. एक को पेट व सिर में और दूसरी को बांह में गोली मारी गयी. घटना खूंटी थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर हुई. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग के संबंध में जांच शुरू कर दी है. चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है।
फुटबॉल मैदान में भगदड़
जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद बगल के मैदान में फुटबॉल देख रहे दर्शकों के बीच भगदड़ मच गयी. गोलियों की आवाज सुनकर सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. अपराधी के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। फिर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.