ऐप पर पढ़ें

चौपारण : ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में बच्चों ने उत्साह के साथ मनाया शिक्षक दिवस

शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके सहारे आप समाज मे एक बड़े रूप में परिवर्तन कर सकते है : कुलदीप यादव
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में बच्चों ने उत्साह के साथ मनाया शिक्षक दिवस
ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में बच्चों ने उत्साह के साथ मनाया शिक्षक दिवस
कैप्शन- शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके सहारे आप समाज मे एक बड़े रूप में परिवर्तन कर सकते है : कुलदीप यादव

Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के बसरिया में संचालित ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर में बच्चों ने उत्साहपूर्वक शिक्षक दिवस मनाया। शिक्षक दिवस का कार्यक्रम सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर शिक्षक कुलदीप यादव व बच्चो ने माल्यार्पण कर उनको नमन किया। शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक श्री यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, तो उनके छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे। तब राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। उनकी इस इच्छा के बाद पहली बार साल 1962 में शिक्षक दिवस मनाया गया था। कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षक को कई प्रकार के उपहार देकर उनके जीवन के मंगलमय कामना किया और अपना आशीर्वाद सदैव हमलोग छात्र छात्रों पर बना रहे। कार्यक्रम के अंतिम में बच्चों ने अनेक संस्कृति कार्यक्रम किया। मोके पर कोचिंग के सभी बच्चे उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment