ऐप पर पढ़ें

शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

मधुपुर शहर के राजबाड़ी होटल के प्रांगण में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस...
WhatsApp Group Join Now
शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

देवघर: मधुपुर शहर के राजबाड़ी होटल के प्रांगण में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव शबाना खातून (पिंकी) एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद् महान विचारक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माला अर्पण एवं पुष्प अर्पित किया उसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षक शाहिद अलीमी, काली प्रसाद झा, सुखदेव रवानी, नरेंद्र मंडल, सलमान फारसी, मुस्तरी खातून, बानी मुखर्जी को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर शबाना खातून ने कहा कि "शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कुछ सम्मान नहीं" छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का निर्माण में शिक्षकों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। शिक्षकों के आशीर्वाद से ही छात्र-छात्राओं के अंदर उच्च मूल्य सिद्धांत एवं आदर्श का समावेश होता है।

वही झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है। इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए।

मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनंत मिश्रा, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गोल्डी खान , मार्गोमुंडा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जय शंकर शरण,अमर शर्मा, कैलाश रजक,परवेज़, आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment