ऐप पर पढ़ें

शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रिंसिपल और सचिव गिरफ्तार, 2 अन्य फरार

रातू थाना क्षेत्र में स्कूल शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर 10वीं की छात्रा की आत्महत्या की...
WhatsApp Group Join Now
शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रिंसिपल और सचिव गिरफ्तार, 2 अन्य फरार

रांची: रातू थाना क्षेत्र में स्कूल शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर 10वीं की छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और सचिव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. मामला कृषक उच्च विद्यालय गड़री गुड़ू का है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों 10वीं की छात्रा को उसके स्कूल में प्रिंसिपल सीमा कुमारी और सचिव अशोक महतो समेत कई अन्य शिक्षकों ने प्रताड़ित किया था, जिसके बाद छात्रा गहरे डिप्रेशन में चली गयी और उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. अपने घर में जहर खा लिया. रातू पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से फरार प्राचार्य और सचिव को बेडो स्थित एक रिश्तेदार के घर से बरामद कर सोमवार को जेल भेज दिया.

मालूम हो कि कृषक उच्च विद्यालय गड़री गुड़ू की तीन छात्राओं के साथ सचिव व तीन अन्य शिक्षकों की मारपीट व डांट से आहत साक्षी कुमारी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसकी इलाज के दौरान 28 अगस्त को मौत हो गयी थी. छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. 28 अगस्त को एनएच 75 को भी तीन घंटे तक जाम किया गया था. मारपीट की घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी की मांग ग्रामीण कर रहे थे. इसके बाद पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. आखिरकार सोमवार को पुलिस टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से सचिव अशोक महतो और प्राचार्या सीमा कुमारी को बेडो स्थित उनके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रिंसिपल और सचिव गिरफ्तार, 2 अन्य फरार

दो आरोपी अब भी है फरार जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है

दो आरोपी मेलसा स्वेता तिर्की और निरंजन महतो अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है. छापेमारी टीम में डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, अमरनाथ कुमार सोनी, चमरा मिंज, बलेन्द्र कुमार, पन्ना लाल महतो, अविनाश कुमार, सुजित कुमार, विष्णु कुमार, बलकु महतो, शिव माझी, प्रभात कुमार, किरण कुमारी शामिल थी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment